Chanakya Neeti Quotes

Rate this book
Clear rating
Chanakya Neeti Chanakya Neeti by Chanakya
858 ratings, 4.03 average rating, 95 reviews
Chanakya Neeti Quotes Showing 1-30 of 30
“Books are as useful to a stupid person as a mirror is useful to a blind person.”
Chanakya, Chanakya niti
“A man is born alone and dies alone, and he experiences the good and bad consequences of his karma alone, and he goes alone to hell or the Supreme abode.”
Chanakya, Chanakya Neeti
“Do not reveal what you have thought upon doing, but by wise council keep it secret being determined to carry it into execution.”
Chanakya, Chanakya Neeti
“There is poison in the fang of the serpent, in the mouth of the fly and in the sting of a scorpion; but the wicked man is saturated with it.”
Chanakya, Chanakya Neeti, Malayalam Translation
“If one has a good disposition, what other virtue is needed? If a man has fame, what is the value of other ornamentation?”
Chanakya, Chanakya Niti: Philosophy of Chanakya
“Either Scholarship or Death will be my refuge.
पाण्डित्यं शरणं वा मे मृत्युर्वा॥”
Chanakya, Chanakya niti
“God is not present in idols. Your feelings are your god. The soul is your temple.”
Chanakya, Chanakya Niti: Philosophy of Chanakya
“He who lives in our mind is near though he may actually be far away; but he who is not in our heart is far though he may really be nearby.”
Chanakya, Chanakya Niti: Philosophy of Chanakya
“A good wife is one who serves her husband in the morning like a mother does, loves him in the day like a sister does and pleases him like a prostitute in the night.”
Chanakya, Chanakya Neeti
“The serpent, the king, the tiger, the stinging wasp, the small child, the dog owned by other people, and the fool: these seven ought not to be awakened from sleep.”
Chanakya, Chanakya Neeti
“बुद्धिमान व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि वह अपने शत्रु पक्ष को सदा किसी-न-किसी कष्ट में उलझाए रखे। इससे वे कभी भी उसके लिए मुसीबत या संकट उत्पन्न नहीं कर पाएँगे।”
Acharya Chanakya, Chanakya Neeti
“જે વ્યક્તિ લેણદેણમાં, વિઘા કે હુન્નર શીખવામાં, ભોજન સમયે અને વ્યવહારમાં શરમ-સંકોચ છોડી સ્પષ્ટ વાત કરે છે તે સુખી થાય છે.”
Chanakya, Sampurna Chanakya Niti
“There is no water like rainwater; no strength like one’s own; no light like that of the eyes; and no wealth more dear than food grain.”
Chanakya, Chanakya Neeti (Illustrated Edition): A treatise on the ideal way of life
“चाणक्य के मतानुसार, दुष्ट और दुर्जन व्यक्तियों को धन की महत्त्वाकांक्षा होती है। उसे प्राप्त करने के लिए वे नीच कार्य करने से भी पीछे नहीं हटते। धन-प्राप्ति ही उनका एकमात्र ध्येय होता है। यद्यपि मध्यम वर्ग के व्यक्ति भी धन को महत्त्व देते हैं, तथापि उनके लिए मान-सम्मान भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है। इसी कारण धन की लालसा होते हुए भी वे नीच कार्य करने से डरते हैं। इसके विपरीत, सज्जन व्यक्तियों के लिए मान-सम्मान सबसे बढ़कर होता है। इसके लिए वे बड़ी-से-बड़ी बहुमूल्य वस्तु भी अस्वीकार कर देते हैं।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गाय, कन्या, वृद्ध तथा बच्चा-चाणक्य ने इन्हें आदर और सम्मान का भागी कहा है। इस संदर्भ में वे कहते हैं कि उपर्युक्त सभी प्राणी आदरणीय लोगों की श्रेणी में आते हैं। इसलिए मनुष्य को कभी भी इन्हें पैरों से स्पर्श नहीं करना चाहिए। ऐसा करनेवाला बुद्धिहीन मनुष्य अपार दुःख भोगता है।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“जब तक वसंत ऋतु का आगमन नहीं होता, तब तक कोयल मौन रहती है किंतु वसंत के आगमन के साथ ही वह अपनी मधुर वाणी से दसों दिशाओं को गुंजायमान करने लगती है। इस कथन द्वारा चाणक्य ने विद्वानों को अत्यंत गूढ़ परामर्श दिया है। वे कहते हैं कि उचित समय पर ही बुद्धिमान व्यक्ति को उसके अनुकूल कार्य करने चाहिए।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“शंख (शंखचूड़) और लक्ष्मी-दोनों ही रत्नाकर सागर की संतान माने जाते हैं। लेकिन इसमें से एक धन-वैभव से युक्त होकर संसार में पूजनीय है तो दूसरा साधु-संतों के साथ-साथ भिक्षाटन के लिए भटकता रहता है।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“यदि हीरे को पैरों से लटकाकर काँच को सिर पर सजा लिया जाए तो भी हीरे का मूल्य कम नहीं होता। अर्थात् विद्वान् को निम्न स्थान देकर मूर्ख को उच्च स्थान पर बैठाने के बाद भी विद्वान् का महत्त्व कम नहीं होता।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“કામવાસના સમાન કોઈ રોગ નથી. મોહથી મોટો કોઈ શત્રુ નથી. ક્રોધ જેવી કોઈ આગ નથી અને જ્ઞાન જેવું બીજું કોઈ સુખ નથી.”
Chanakya, Sampurna Chanakya Niti
“मनुष्य का आदर-सम्मान न हो, आजीविका के साधन न हों, अनुकूल मित्र एवं संबंधी न हों, विद्यार्जन के उपयुक्त”
Chanakya, Chanakya Neeti
“Rain which falls upon the sea is useless; so is food for one who is satiated; in vain is a gift for one who is wealthy; and a burning lamp during the daytime is useless.”
Chanakya, Chanakya Neeti (Illustrated Edition): A treatise on the ideal way of life
“Separation from the wife, disgrace from one’s own people, an enemy saved in battle, service to a wicked king, poverty, and a mismanaged assembly: these six kinds of evils, if afflicting a person, burn him even without fire.”
Chanakya, Chanakya Neeti: With The Complete Sutras
“A wise man shall make use of even a child's sensible utterance.”
Chanakya, Chanakya Neeti: The Complete Sutras, A Treatise on the Ideal Way of Life
“सर्प और दुर्जन व्यक्ति के बीच में तुलना करते हुए चाणक्य कहते हैं कि सर्प केवल काल के बलवान् होने पर ही काटता है। इसके विपरीत दुर्जन व्यक्ति कदम-कदम पर विश्वासघात करता है, व्यर्थ पीड़ा पहुँचाता है। इसलिए यदि दोनों में से किसी एक को चुनने का अवसर आ जाए तो बिना संकोच किए सर्प को चुन लेना चाहिए।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“परंतु धीर, गंभीर, सज्जन एवं बुद्धिमान व्यक्ति अनेक विपत्तियों के आने की स्थिति में भी शांत बना रहता है। अर्थात् किसी भी स्थिति में वह धैर्य का साथ नहीं छोड़ता तथा तटस्थ होकर उनके निवारण का उपाय ढूँढ़ता है।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“निंदक के विषय में चाणक्य कहते हैं कि यद्यपि पक्षियों में कौआ, पशुओं में कुत्ता तथा साधुओं में पाप में निर्लिप्त व्यक्ति सबसे अधिक दुष्ट और अधर्मी होता है लेकिन निंदक इनसे भी अधिक पापी और चांडाल प्रवृत्ति का होता है। यद्यपि निंदा करने से कुछ प्राप्त नहीं होता, किंतु निंदक सदैव निंदा-रस का पान करता है। निंदा करने के कारण उसके पापों में निरंतर वृद्धि होती”
Chanakya, Chanakya Neeti
“रुग्ण और क्षुधा-पीड़ितों के लिए इस श्लोक में चाणक्य ने शास्त्र-सम्मत कथन का उल्लेख किया है। वे कहते हैं कि शास्त्रों में जल, गन्ना, दुग्ध, कंद, पान, फल और औषधि अत्यंत पवित्र कहे गए हैं। इसलिए इनका सेवन करने के बाद भी व्यक्ति धार्मिक कार्य संपन्न कर सकते हैं। इनसे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होती।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“अगर ज्ञान को उपयोग में न लाया जाए तो वह विस्मृत हो जाता है; किसी व्यक्ति की उपेक्षा से वह निष्क्रिय हो जाता है सेनानायक के अभाव में सेना नष्ट हो जाती है और पति के अभाव में पत्नी नष्ट हो जाती है।”
Chanakya, Chanakya Neeti
“चाणक्य की दृष्टि में सिंह एक ऐसे महत्त्वपूर्ण गुण से संपन्न है, जिसे मनुष्य को ग्रहण करना चाहिए। वे कहते हैं कि मनुष्य जिस कार्य की जिम्मेदारी ले, उसे पूरी लगन और हिम्मत के साथ संपन्न करे। किसी भी कार्य की जिम्मेदारी लेने से पूर्व मनुष्य को उसके गुण-दोषों को भली-भाँति समझ लेना चाहिए। इसके बाद पूरी बुद्धिमत्ता और लगन के साथ उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। इसी से उसे यश और मान-सम्मान प्राप्त होता है। इसके विपरीत, जो मनुष्य हाथ में लिये गए कार्य को पूरा करने में आलस्य दिखाते हैं या दूसरों को भ्रमित करते हैं, उन पर पुनः कोई भी विश्वास नहीं करता।”
Chanakya, Chanakya Neeti